डॉ. बीपी सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

सिम्स में संचालक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ पैथोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भानू प्रताप सिंह।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स में संचालक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ पैथोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भानू प्रताप सिंह को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। यह अवार्ड उन्हें ग्लोबल हेल्थ केयर एंड वैलनेस अवार्ड कॉन्फ्रेंस 2023 में 25 दिसंबर को दिल्ली के एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। इस अवार्ड सेरेमनी में भारत के अलावा कई देशों के चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे।