शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार 1 दिसंबर को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में रेड रिबन क्लब संस्था के द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं को एड्स जैसे गंभीर बीमारी के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया गया।
कार्यक्रम में ज़िला चिकित्सालय से डॉ. गायत्री बांधी, नोडल अधिकारी (टी बी) मुख्य अतिथि के रूप में एचआईवी/टीबी, कार्यक्रम संचालक अमित सोनी तथा हेल्थ विजिटर सुश्री ए. सरिता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एड्स के प्रति अपने विचारों को छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि द्वारा एड्स बीमारी के संक्रमण के विभिन्न कारण व रोकथाम के बारे में संस्था के छात्र- छात्राओं को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि एड्स एक संक्रमण है, जो एचआईवी वायरस के कारण होता है। इससे हमारे इम्यून सिस्टम को नुकसान होता है। जिससे बचाव के लिए सुरक्षित संबंध बनाए रखना और सुरक्षा के उपायों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा रंगोली बनाकर भी एड्स संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संदेशा दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चावला, संस्था के रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफेसर मनेश मंडावी, कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर इंद्राणी बोरकर की अगुवाई में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में रेड रिबन के छात्र प्रमुख श्रेया, तेजस्वी एवं संस्था के एन.एस.एस. यूनिट के प्रमुख मृत्युंजय कर, श्वेता लकरा, यशश्व, प्रकृति गुप्ता, दिव्या द्रोण, निखिल कुमार, तनिष्का, मनिवेश, निखिल रामटेके, चंद्रभान, आरती समेत अन्य ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।