खून से लथपथ हालत में स्कूल ड्राइवर का शव मिला सड़क किनारे, फैली सनसनी

धारदार हथियार से वार की आशंका… रविवार रात हत्या, सुबह बाइक के पास मिला शरीर, CCTV फुटेज और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी पुलिस

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब दुकान से करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से सना शव पड़ा मिला। बाद में पहचान हुई कि मृतक एलसीआईटी पब्लिक स्कूल बोदरी में कार्यरत ड्राइवर प्रहलाद कुमार (45), निवासी ग्राम चिल्हाटी, सोन लोहर्षी थाना पचपेड़ी था। मृतक के गले में लटका स्कूल का आई-कार्ड देखकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

बाइक भी मिली खड़ी, शरीर पर धारदार हथियार के निशान
घटनास्थल के पास CG 10 ZK 2295 नंबर की बाइक मिली, जिसे प्रहलाद की ही माना जा रहा है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रहलाद के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी रविवार देर रात हत्या कर शव को वहीं फेंका गया।

CCTV और मोबाइल डिटेल खंगालने की तैयारी
सुबह सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज तथा कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगालने की तैयारी में है।

हत्या का मामला, आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है और घटना के हर एंगल से जांच की जा रही है।