सड़क पर बर्थडे पार्टी… नपा उपाध्यक्ष के पुत्र समेत 12 गिरफ्तार

महंगी कारें बीच सड़क पर खड़ी कर केक काटते पकड़े गए, पुलिस ने 3 लग्जरी कारें जब्त कर सभी के लाइसेंस रद्द करने का पत्र भेजा

सकरी थाना में गाड़ियों के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी बर्थडे बॉय समेत उसके दोस्त।

सुजल देवांगन और दोस्तों ने सड़क पर रील बनाते हुए केक काटा, पुलिस ने गश्त कर सभी को थाने में पहुंचाया
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सकरी बायपास पर देर रात सड़क को पार्टी स्पॉट बनाकर केक काटना 12 युवकों को महंगा पड़ गया। महंगी कारों को सड़क के बीच खड़ा कर बर्थडे मनाने वाले तखतपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन और उसके 11 दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से तीन लग्जरी कारें जब्त की हैं और सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट समेत प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। साथ ही युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार तखतपुर नप के पूर्व अध्यक्ष अजय देवांगन और वर्तमान उपाध्यक्ष गौरी देवांगन का बेटा सुजल अपने दोस्तों के साथ पेंड्रीडीह स्थित सकरी बायपास के आरओबी पर पहुंचा था। सभी ने कारों को सड़क के बीच खड़ा कर सुजल का बर्थडे सेलेब्रेट करना शुरू कर दिया।
उसी समय गश्त पर निकले सकरी थाना प्रभारी वहां पहुंचे। पूछताछ के बाद सभी 12 युवकों को थाने लाया गया और गाड़ियाँ जब्त कर ली गईं।
 
इन युवकों पर की गई कार्रवाई, पुलिस ने जारी की सूची
1. सुजल देवांगन (21) पिता अजय देवांगन, तखतपुर
2. सागर मन्बंद (20) पिता इंद्र कुमार मन्बंद, सरकंडा
3. राजवीर हुरा (20) पिता हरचरण सिंह हुरा, तखतपुर
4. प्रिंस गंगवानी (21) पिता मुरली गंगवानी, नेहरू नगर
5. साहिल सचदेव (20) पिता दीपक सचदेव, तखतपुर
6. उत्कर्ष खरे (21) पिता मुकेश खरे, तखतपुर
7. मुस्तफा लक्ष्मीधर (20) पिता मुर्तजाअली, तखतपुर
8. पीयूष (20) पिता टंकेश्वर जायसवाल, तखतपुर
9. पीयूष शिवहरे (20) पिता रमेश शिवहरे, तखतपुर
10. रोशन (20) पिता अनित मंगलानी, रामा लाइफ, सकरी
11. पल आहुजा (21) पिता लक्की आहुजा, तेली पारा
12. सुभम साहू (20) पिता संतोष साहू, बरेला, मुंगेली

पूर्व में भी हाईवे पर ऐसे स्टंट
सड़क पर खतरनाक स्टंट और बर्थडे वीडियो बनाने के मामले जिले में लगातार सामने आ रहे हैं।
0 रतनपुर रोड पर कांग्रेस नेता के बेटे द्वारा महंगी गाड़ियों के बीच ड्रोन से शूट किए गए वायरल वीडियो मामले पर हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया था। इसी रोड पर स्कूटी को बीच सड़क खड़ा कर केक काटने वाले युवकों पर भी कार्रवाई हुई थी।
0 मस्तूरी रोड पर कार की विंडो में बैठकर रील बनाने पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया था।
0 हाल ही में खुली जीप के बोनट पर बैठकर बनाई रील पर भी कार्रवाई की गई।
0 सरगुजा में पुलिस अधिकारी की पत्नी द्वारा नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर केक काटने के मामले को भी हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया था।

पुलिस का कहना है कि हाईवे पर स्टंट और वीडियो शूटिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।