रात 1:30 बजे सड़क पर तबाही: बेकाबू स्कॉर्पियो तीन कारों से टकराई, घर में घुसकर रुकी

बाइक से लेकर तीन कारें और आखिर में घर की दीवार तक तोड़ी, 27 खोली में फैली दहशत

हादसे में क्षतिग्रस्त हुए कार

लगातार टक्करें मारने के बाद भी नहीं रुकी स्कॉर्पियो, पुलिस ने मौके से किया हिरासत
यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शहर में शुक्रवार देर रात नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने रिंग रोड–2 और 27 खोली इलाके में ऐसा हंगामा मचाया कि लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए। लगातार टक्करें मारते हुए स्कॉर्पियो ने न सिर्फ बाइक और कारों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि एक मकान की दीवार तक तोड़ डाली।
पुलिस के मुताबिक पारिजात कैसल निवासी जयंत जोशी, पिता लक्ष्मी नारायण जोशी — जो पहले पुलिस विभाग में फॉलो गार्ड की ड्यूटी कर चुका है — जांजगीर–चांपा से बुकिंग कर बिलासपुर लौट रहा था। करीब 1:30 बजे रात वह नशे की हालत में अपनी स्कॉर्पियो (CG10CB 8777) को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था।

एक के बाद एक टक्करें, क्षेत्र में मचा हड़कंप
नियंत्रण खोने के बाद सबसे पहले उसने एक खड़ी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार किसी तरह बच गए, लेकिन वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कुछ ही सेकंड बाद स्कॉर्पियो तीन कारों से टकरा गई, जिनमें दो कारें भारी रूप से डैमेज हो गईं।

मकान के दीवार पर जा घुसा वाहन जिससे क्षतिग्रस्त हुआ दीवार

मकान से जा टकराई स्कॉर्पियो
भागते हुए वाहन की रफ्तार कम होने के बजाय और बिगड़ गई। थोड़ी ही दूरी पर वह एक घर के मुख्य गेट और दीवार में घुस गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग नींद से जाग गए और सड़क पर आकर देखें तो चालक नशे में झूमता मिला।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

इलाके के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक जयंत जोशी को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस खतरनाक ड्राइविंग ने कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी थी।