शहर की समस्याओं पर शिवसेना अडिग…‘एक्शन हो… नहीं तो होगा जनआंदोलन…’

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल, छोटे व्यापारियों को राहत देने की मांग

ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे शिवसेना पदाधिकारी।

सड़क सुधार, बुनियादी सुविधाएं और तालाब संरक्षण पर तत्काल पहल की मांग

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना सड़क, तालाब और मूलभूत सुविधाओं को लेकर आंदोलन मोड में, कलेक्टर को 5 सूत्रीय ज्ञापन—“जनता त्रस्त है, अब कार्रवाई जरूरी”, शहर की सड़कों पर गड्ढों का राज, शिवसेना ने कहा—“तुरंत बनवाओ”
शिवसेना जिला इकाई ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बिलासपुर की ज्यादातर सड़कों की हालत बेहद खराब है। गड्ढों की वजह से आवागमन मुश्किल हो गया है और उड़ती धूल से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। शिवसेना ने मांग की कि शहर की सभी जर्जर सड़कों का तत्काल पुनर्निर्माण किया जाए।


मामा-भांजा तालाब को पर्यटन स्थल बनाने की मांग, वर्षों से उपेक्षित
ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम के आसपास के तालाब बदहाल हैं। मामा-भांजा तालाब शहर के बीचोंबीच होने के बावजूद वर्षों से उपेक्षा झेल रहा है। शिवसेना ने इसे बंधवा तालाब की तर्ज पर खूबसूरत और आकर्षक रूप में विकसित करने की मांग की। इससे जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

परिसीमन क्षेत्रों में सुविधाओं का सूखा—7–8 साल बाद भी रोड, नाली, बिजली-पानी गायब
परिसीमन के बाद नगर निगम में शामिल किए गए क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव प्रमुख मुद्दा रहा। नागरिक आज भी रोड, नाली, बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं, जबकि निगम द्वारा नियमित टैक्स वसूली की जा रही है। शिवसेना ने इन क्षेत्रों में फौरन विकास कार्य शुरू कराने की मांग की।

नाली और डिवाइडर निर्माण में धांधली! ‘घटिया माल’, ‘कमजोर रॉड’, ‘ज्यादा रेत’
शिवसेना ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नालियों और डिवाइडरों में 8mm–10mm के पतले रॉड, अधिक रेत और कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। शिवसेना ने इसकी जांच कर दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की मांग रखी।

छोटे दुकानदारों और फल विक्रेताओं पर निगम की कार्रवाई बंद हो, शिवसेना का आरोप
निगम द्वारा रोड किनारे दुकानदारों का सामान जप्त करने और ₹2000 चालन वसूले जाने को शिवसेना ने गलत बताया। खासकर फल विक्रेताओं के ठेले जब्त होने पर उन्होंने कहा कि इससे उनकी प्रतिदिन की कमाई खत्म हो जाती है। शिवसेना ने ऐसी कार्रवाई तुरंत रोकने की मांग की।

ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में संतोष कौशल (प्रदेश सचिव), मुकेश देवांगन (जिला प्रमुख), नवीन यादव (पूर्व जिला प्रमुख), रेवती यादव (जिला प्रमुख महिला सेना), नीलमणि कौशिक (जिला उप प्रमुख), कमलेश गुप्ता (नगर उप प्रमुख), शुभम गुप्ता सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।