
मस्जिद मोहल्ले की कार, कौन चला रहा था, नहीं स्पष्ट, तेज रफ्तार पर शक, पुलिस जांच में जुटी

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। गौरेला–पेंड्रा–मरवाही इलाके में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बचरवार रोड स्थित बांधा तालाब के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा समाई। हादसा इतना अचानक हुआ कि देखते ही देखते राहगीरों व स्थानीय लोग दंग रह गए। गनीमत रही कि कार चालक समय रहते बाहर निकल आया और किसी तरह अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बेहद तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक मोड़ पर चालक का नियंत्रण छूट गया और वाहन फिसलकर सीधा तालाब में जा गिरा। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थानीय युवकों ने तालाब में उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और राहत कार्य में हाथ बंटाया।
सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर कार को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और संकरे रोड पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। कार मस्जिद मोहल्ला निवासी परवेज खान की बताई जा रही है, हालांकि घटना के वक्त ड्राइविंग सीट पर कौन था, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।
इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बचरवार रोड काफी संकरा है और दोनों ओर तालाब होने से यहां हाई स्पीड में वाहन चलाना बेहद खतरनाक साबित होता है। आए दिन यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।