‘मैं वही चेलानी बोल रहा हूँ’… और महिला के बैंक खाते से उड़ गए 7.94 लाख

फर्जी कॉलर ने पहले मदद मांगी, फिर बैंक डिटेल लेकर पूरा खाता साफ कर दिया, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला से उसके पुराने परिचित का नाम लेकर ठगों ने न केवल 3 लाख रुपये मांगे, बल्कि एटीएम और आधार की गोपनीय जानकारी हासिल कर उसके खाते से कुल 7 लाख 94 हजार रुपए उड़ा दिए। पुलिस अब आरोपी की डिजिटल लोकेशन और बैंक ट्रेल खंगाल रही है।

फोन पर बना ‘परिचित’, फिर मांगे पैसे
मिशन हॉस्पिटल के सामने अकबर चाल में रहने वाली कमलेश टंडन के पति की भोपाल में नौकरी के दौरान एचटी चेलानी नाम के व्यक्ति से जान पहचान थी। इसी पहचान का फायदा उठाते हुए एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को वही चेलानी बताया।
उसने अचानक पैसों की जरूरत बताई और महिला को भरोसा दिलाकर फोनपे से तीन किश्तों में 2.94 लाख रुपये अपने बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए।


पैसा वापस कर दूंगा’ कहकर मांगी गोपनीय जानकारी
ठग ने इसके बाद पैसे लौटाने का बहाना बनाकर महिला से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी ले ली। जानकारी मिलते ही उसके खाते से लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इस तरह कुल 7,94,000 रुपये की ठगी हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, डिजिटल ट्रेल खंगाली जा रही
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर मोबाइल नंबर और आरोपी चेलानी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की जा रही है। बैंक खातों की डिजिटल गतिविधियों की जांच। साइबर टीम पता कर रही कि ठगी अकेले की गई या गैंग शामिल है, जल्द ही मामले में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।