शादी डॉट कॉम पर मिला “हमसफ़र”, बना ठग… नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख का लगाया चूना…!

ऑनलाइन रिश्ता बना ठगी का जाल, सरकारी अस्पताल में नौकरी का सपना दिखाकर रकम उड़ाई
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शादी का रिश्ता तलाश रही युवती को ऑनलाइन साइट पर मिला “दूल्हा” अब सिरदर्द बन गया है। शादी डॉट कॉम पर हुई पहचान के बाद युवक ने भरोसा जीत लिया और सरकारी अस्पताल में नौकरी का झांसा देकर 11 लाख रुपए हड़प लिए। अब ठगी की शिकार युवती ने थाने पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम जेलगांव (कोरबा) निवासी 30 वर्षीय युवती जो इस समय रतनपुर में रहती हैं, की पहचान करीब एक साल पहले पवन कुमार यादव, निवासी पामगढ़ डूंगा (जांजगीर-चांपा) से शादी डॉट कॉम पर हुई थी। बातचीत बढ़ी तो भरोसा भी गहरा होता गया।
पवन ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए कहा कि वह बिल्हा सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगवा सकता है। भरोसे में आई साधना ने पहले रामा मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर में मुलाकात के दौरान उसे 3 लाख रुपए नगद दिए। इसके बाद “अफसर बदल गए” कहकर उसने और रकम मांगी, और साधना ने कुल 11,05,200 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
लेकिन नौकरी की कोई खबर न आई और पवन ने अचानक संपर्क तोड़ दिया। ठगी का अहसास होते ही युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पवन कुमार यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

ऑनलाइन ठगी से बचें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन साइट्स पर मिली पहचान पर तुरंत भरोसा न करें और किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने से पहले उसकी साख और पहचान की जांच अवश्य करें।