
डाक जीवन बीमा योजना बनी मुनेश्वर प्रसाद के परिवार का सहारा, अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद ने सौंपा चेक

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। मुश्किल घड़ी में बीमा योजना कैसे जीवन का सहारा बन सकती है, इसका उदाहरण देखने को मिला जांजगीर में। डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजना के तहत बीमाधारक मुनेश्वर प्रसाद ने हर माह 2456 रुपये का प्रीमियम मात्र 10 माह तक नियमित रूप से जमा किया था। दुर्भाग्यवश उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को विभाग द्वारा 10,51,974 रुपये (बीमाधन सहित बोनस) की राशि प्रदान की गई।
यह चेक उनके नामांकित परिजन श्रीमती सुखमनी एवं लक्ष्मी प्रसाद को प्रधान डाकघर जांजगीर में आयोजित समारोह के दौरान डाकघर बिलासपुर संभाग के अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद द्वारा सौंपा गया।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक (दौरा) अरुण तिवारी, उपसंभागीय निरीक्षक निखिल गोपाल, पोस्टमास्टर राजेश कुमार स्वर्णकार, धीरेंद्र राठौर, अमित कौशिक, जोगिंदर धृतलहरे एवं अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परिवारजनों ने डाक विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। डाक जीवन बीमा — हर कदम पर सुरक्षा, हर परिवार के लिए भरोसे का वादा!