शनिचरी बाजार में दिवाली की रात अफरा-तफरी, गुरुकृपा ट्रेडर्स के गोदाम में लगी आग

न लाइट, न दिया, न पटाखा : फिर कैसे भड़की आग? दो दमकल और पुलिस अमला जुटा, देर रात तक चला बुझाने का प्रयास

दुकान के सामने लगी लोगों की भीड़

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। दिवाली की रौशनी के बीच सोमवार की शाम शनिचरी बाजार मछली मार्केट के पास अफरा-तफरी मच गई। मछली मार्केट के बगल स्थित गुरुकृपा ट्रेडर्स के तेल और अनाज के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। धुएं का गुबार उठते ही आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने बाहर दीवार से लगे दो शटर खोलकर भीतर पानी डालना शुरू किया और किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि देर रात तक दीवार के किनारे रखे तेल के टिन और अनाज के पीछे से धुआं उठता रहा, जिससे यह साफ था कि आग पूरी तरह नहीं बुझी थी।

गोदाम संचालक ने बताया कि उन्होंने रात करीब 8 बजे गोदाम में ताला बंद कर घर चले गए थे। करीब आधे घंटे बाद उन्हें आग लगने की खबर मिली। संचालक का कहना है कि “गोदाम में न बिजली कनेक्शन है, न किसी तरह का दीया या पटाखा जलाया गया था। पहले भी यहां आग लग चुकी है, इसलिए हमने एहतियातन सारी व्यवस्था बंद कर रखी थी। समझ नहीं आ रहा कि आखिर आग लगी कैसे।”

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सवाल बड़ा है — बिना बिजली और चिंगारी के आखिर आग लगी कैसे?