“महतारी एक्सप्रेस” बनी घरेलू गाड़ी… सीमेंट की बोरी ढोते पकड़ा गया ड्राइवर, सेवा से हुआ बर्खास्त

आपातकालीन सेवा का निजी काम में दुरुपयोग, जनप्रतिनिधियों और मीडिया ने उजागर किया मामला, राज्य कार्यालय ने तुरंत की कार्रवाई

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का एक चालक नियमों की अनदेखी करते पकड़ा गया। बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में आपातकालीन सेवा में लगी महतारी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक CG 07 4430 का चालक निलेश साहू सरकारी वाहन से सीमेंट की बोरियां ढोता नजर आया।
15 अक्टूबर 2025 को जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर खंड चिकित्सा अधिकारी कसडोल को सौंपा। अधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए इसे आपातकालीन सेवा में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बताया तथा तत्काल कार्रवाई के लिए प्रबंधक 102 महतारी एक्सप्रेस को पत्र भेजा।
राज्य कार्यालय प्रबंधक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन चालक निलेश साहू की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दीं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की हर लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।