Statemedia Breaking… जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बर्खास्तगी की वापसी: 29 कर्मचारी दिखाया गया दोबारा बाहर का रास्ता… देखिए सूची

दूषित भर्ती में फंसे 1 शाखा प्रबंधक समेत 29 पर गिरी गाज, सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

स्टाफ कमेटी की बैठक लेते कलेक्टर

यश बिलासपुर @ बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में हुई स्टाफ कमेटी की बैठक में दूषित प्रक्रिया से भर्ती हुए 29 कर्मचारियों को एक बार फिर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन कर्मचारियों में 1 शाखा प्रबंधक, 4 सहायक लेखापाल, 8 पर्यवेक्षक, 6 लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और 10 समिति प्रबंधक शामिल हैं।
मामला तब सामने आया जब पंकज तिवारी समेत 29 पूर्व बर्खास्त कर्मचारियों ने वर्ष 2020 में पिटीशन क्रमांक 3346/2020 हाईकोर्ट में दायर की थी। इसके विरुद्ध बैंक ने रिट अपील क्रमांक 307/2025 दाखिल की। सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बैंक को ‘प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत’ के तहत विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैंक सीईओ ने 4 वरिष्ठ शाखा प्रबंधकों की जांच टीम गठित की, जिसने व्यक्तिगत सुनवाई के बाद रिपोर्ट सौंपी। स्टाफ कमेटी ने 4, 5 और 8 अगस्त 2025 को हुई बैठकों में कर्मचारियों को पुनः बर्खास्त करने का निर्णय लिया।
कर्मचारियों ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन 12 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण खारिज कर दिया। बैंक ने इस मामले में हाईकोर्ट में केविएट भी दायर कर दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची