
रक्षाबंधन पर लौट रहे चार दोस्तों की सवारी बनी मौत का सफर, एक गंभीर
यश विश्वकर्मा@बिलासपुर/गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। रक्षाबंधन के दिन गौरेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। बांधामुड़ा बेरियर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है।
हादसा रविवार दोपहर उस समय हुआ जब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र निवासी चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से खड़गवां जा रहे थे। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर मवेशी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्गावती और शनि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, समीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़ इस हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवारजन और ग्रामीण रक्षाबंधन के दिन इस तरह की दुर्घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह भी हुआ था बड़ा हादसा
इसी दिन सुबह गौरेला-वेंटकनगर मार्ग पर हर्राटोला पुल के पास बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।