बैंकिंग हेल्प की चाहत में जीएम को लगा ₹11 लाख का झटका…!, जनरल मैनेजर साइबर ठगों के शिकार, पुलिस व साइबर सेल जांच में जुटी

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/कोरबा। दीपका में संचालित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर से साइबर ठगों ने बैंकिंग सहायता के नाम पर 11 लाख 37 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। जनरल मैनेजर बलदेव सिंह ने गूगल पर स्टेट बैंक के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और उस पर कॉल किया, जहां खुद को बैंक कर्मचारी बताकर कॉलर ने एक फर्जी लिंक भेजा और मोबाइल में एप इंस्टॉल करवा दिया।

एप इंस्टॉल करने और मोबाइल एक्सेस देने के कुछ ही मिनटों में बलदेव सिंह के बैंक खाते से रकम किस्तों में उड़ने लगी। ठगों ने 98-98 हजार रुपए की कई ट्रांजेक्शन के साथ ही 50 हजार और 5 हजार की राशि भी निकाली। कुल 11.37 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बलदेव सिंह ने दीपका थाने में शिकायत दर्ज करवाई और साइबर सेल को भी सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ठग कौन हैं और कहां के हैं।

बलदेव सिंह एसीबी इंडिया की गुरूर नगर स्थित कॉलोनी में रहते हैं और सैनिक माइनिंग कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। यह कंपनी एसईसीएल की गेवरा-दीपका परियोजना में कोयला परिवहन का काम आउटसोर्सिंग पर करती है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही ठगों तक पहुंचने की उम्मीद है।