सब्जी का एक निवाला बना काल – करील के टुकड़े ने ली युवक की जान

ससुराल में भोजन करते वक्त गले में फंसा करील का टुकड़ा, सांस रुकने से हुई मौत
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर /अंबिकापुर। सब्जी खाते वक्त एक आम दिखने वाला टुकड़ा जानलेवा बन गया। करील की सब्जी का टुकड़ा गले में फंसने से 37 वर्षीय युवक की दम घुटने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गाजरमुड़ा में सामने आया, जहां मृतक अपनी ससुराल आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार, दिलीप प्रजापति (37 वर्ष), मूल रूप से ग्राम धारानगर का निवासी था और वर्तमान में अपनी पत्नी अंजीता प्रजापति के साथ अंबिकापुर के पटेलपारा में रह रहा था। अंजीता शहर के एक निजी अस्पताल में स्वच्छक का कार्य करती है। 22 जुलाई को वह अपने मायके गाजरमुड़ा (थाना लुंड्रा) रोपा लगाने गई थी। 26 जुलाई को दिलीप अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा और कुछ दिन वहीं रुक गया।
घटना 28 जुलाई की है, जब दिलीप व उसकी पत्नी ने करील की सब्जी बनाई और दोपहर में भोजन के दौरान खा रहे थे। इस दौरान सब्जी का एक टुकड़ा दिलीप के गले में फंस गया। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजन तुरंत निजी वाहन से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबिकापुर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शाम लगभग 5:30 बजे डॉक्टरों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया।
घटना से ससुराल और उसके परिजनों में शोक का माहौल है। डॉक्टरों ने अनुमान जताया है कि गले में सब्जी फंसने से सांस रुक गई और दम घुटने से मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।