UPSC फतह करने वालों को सरकार का इनाम!… SC-ST वर्ग के सफल अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपए देगी राज्य सरकार, 12 अगस्त तक करें आवेदन

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत ऐसे सफल अभ्यर्थियों को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
यह योजना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारकों के लिए लागू है। पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र 12 अगस्त 2025 तक आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लॉक-डी, भूतल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

आवेदन के लिए ये शर्तें होंगी जरूरी

  • अभ्यर्थी या उसके पालक आयकरदाता नहीं होने चाहिए।
  • केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना के तहत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।
  • पूर्व में UPSC प्रारंभिक परीक्षा में सफलता के बाद इस योजना का लाभ नहीं लिया हो।

आवेदन का प्रारूप और विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in http://www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें मुख्य परीक्षा व आगे की तैयारी के लिए प्रेरित करना है।