“शिवसेना की जिला इकाई में बड़ी उलटफेर!”, नवीन यादव ने छोड़ा जिला प्रमुख का पद, कहा- जिम्मेदारी निभा पाना संभव नहीं

पार्टी पदाधिकारी को सौंपा गया त्याग पत्र

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शिवसेना के बिलासपुर जिला प्रमुख नवीन यादव (अधिवक्ता) ने रविवार 27 जुलाई 2025 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश महासचिव शिवसेना छत्तीसगढ़ सुनील कुमार झा को सौंपते हुए इसकी एक प्रति प्रदेश प्रमुख को भी प्रेषित की है।

नवीन यादव

त्यागपत्र में श्री यादव ने पद छोड़ने का कारण वैचारिक मतभेद एवं व्यक्तिगत कारण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में पार्टी में ईमानदारी पूर्वक जिम्मेदारी का निर्वहन कर पाना संभव नहीं है।
हालांकि, नवीन यादव ने यह स्पष्ट किया कि वे शिवसेना के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी जारी रखेंगे।
इस इस्तीफे को लेकर पार्टी के जिला स्तर पर हलचल का माहौल है, लेकिन संगठन ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।