
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा का मामला, गांव में पसरा मातम

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। घर के आंगन में जमीन पर सो रही दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने डंस लिया। इस हादसे में 8 माह की मासूम ऋतु सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 8 वर्षीय बड़ी बहन तेजस्विनी गंभीर रूप से घायल हो गई है। तेजस्विनी को इलाज के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार खुले आंगन में सो रहा था, तभी रात के अंधेरे में यह घटना घटी। परिजनों ने जब बच्चियों की हालत बिगड़ती देखी, तो उन्हें मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मासूम ऋतु को मृत घोषित कर दिया, जबकि तेजस्विनी को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि बरसात के मौसम में सांपों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं। साथ ही, सांपों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय और संसाधन मुहैया कराए जाएं।
मस्तूरी पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना न सिर्फ एक मासूम की जान ले गई, बल्कि बरसात के मौसम में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को भी उजागर कर गई है।