
जमीन विवाद बना हत्या की वजह, बेटे-बहू ने मिलकर रची खौफनाक साजिश, दो सुपारी किलर गिरफ्तार
यश विश्वकर्मा @ रायपुर/सरंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जमीन हड़पने की लालच में एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां की सुपारी देकर हत्या करवा दी। बेटे ने गांव के दो युवकों को 40 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। दिल दहला देने वाली यह वारदात पड़ीपाली गांव में हुई।
जानकारी के अनुसार, मृतका मंझली बाई ने भजनलाल (48) नामक युवक को गोद लिया था। लेकिन गोद लिए बेटे ने ममता की छांव देने वाली मां के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसे जानकर हर कोई सन्न है। भजनलाल ने धोखे से मां की जमीन अपने नाम करा ली। जब बुजुर्ग महिला को इसकी जानकारी हुई, तो उसने थाने और कलेक्टर कार्यालय में इसकी शिकायत की थी।
इससे नाराज होकर भजनलाल और उसकी पत्नी नोनी बाई (45) ने बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हत्या से कुछ दिन पहले ही महिला ने थाने में बेटे-बहू के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही ने एक जान ले ली।
बेटे ने रची हत्या की साजिश मां की लगातार शिकायतों से तंग आकर भजनलाल ने पत्नी के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने गांव के दो युवकों – राज कुर्रे (20) और साजन दास (24) – को 40 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी। 16 जुलाई की रात इन दोनों ने बेटे-बहू की मौजूदगी में ही बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली साजिश अगले दिन भजनलाल ने मां की मौत को सामान्य बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लेकिन रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने भजनलाल को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों – भजनलाल, उसकी पत्नी नोनी बाई और दोनों सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।