30 लाख की उधारी, 49 लाख की मांग..!, धमकी देकर मकान हड़पने की साजिश

बहन की शादी के लिए ली थी उधारी, अब ड्यूटी से उठवा ले जाने की दी जा रही धमकी
रतनपुर थाने में तीन आरोपियों पर केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में एक आरक्षक से जबरन वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कवर्धा में पदस्थ आरक्षक रवि कुमार ने जरूरत पड़ने पर 30 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन रकम लौटाने के बाद भी आरोपित उस पर ब्याज के नाम पर दबाव बनाते रहे। अब उससे कुल 49 लाख रुपये की मांग की जा रही है। रकम नहीं देने पर मकान हड़पने और ड्यूटी से उठवा लेने की धमकी दी जा रही है। आरक्षक की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रतनपुर के गांधी नगर निवासी आरक्षक रवि कुमार की पदस्थापना कवर्धा जिले में है। उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए आर्थिक जरूरत पड़ने पर पोंड़ी (मोहदा) निवासी फरजान अली के माध्यम से भेड़ीमुड़ा, रतनपुर निवासी अब्दुल रज्जाक कुरैशी से अलग-अलग किस्तों में कुल 30 लाख 50 हजार रुपये उधार लिए थे। इसमें कुछ राशि नकद और शेष चेक से दी गई थी। उधारी के बदले में एक औपचारिक बिक्रीनामा और दो ब्लैंक चेक भी आरोपितों ने आरक्षक से ले लिए थे।
आरक्षक का कहना है कि 28 मई को उन्होंने सिद्धि विनायक मंदिर में उक्त रकम लौटानी चाही, लेकिन उस समय अब्दुल रज्जाक व अन्य आरोपितों ने 5 प्रतिशत ब्याज जोड़कर कुल 49 लाख 50 हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने ब्याज देने से इनकार किया तो आरोपियों ने मकान रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, कवर्धा से ड्यूटी के दौरान उठवा लेने की धमकी भी दी गई।
इस पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की गई, जिसके बाद पुलिस ने फरजान अली, अब्दुल रज्जाक कुरैशी और अब्दुल कादिर कुरैशी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (2) और 308 (3) के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।