“परीक्षा नहीं मिशन है ये! व्यापम ने खींची सख्ती की लक्ष्मणरेखा…”, मेटल डिटेक्टर, फ्रिसकिंग और ड्रेस कोड… अब दिखेगा अनुशासन का नया रूप”

15 मिनट पहले बंद होगा परीक्षा गेट, दो घंटे पहले पहुंचना होगा अनिवार्य

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 20 जुलाई से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इन निर्देशों के पालन को अनिवार्य बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, केंद्राध्यक्ष और स्कूल/कॉलेज प्राचार्यों को पत्र जारी किया है।
नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, परीक्षार्थियों को परीक्षा से कम से कम दो घंटे पहले केन्द्र में पहुंचना होगा। प्रवेश से पहले हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैनुअल तलाशी (फ्रिसकिंग) की जाएगी, जिसके लिए एक पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी की अनिवार्य तैनाती की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही लेंगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व (जैसे 10 बजे की परीक्षा के लिए 9:45 बजे) मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

ड्रेस कोड भी हुआ अनिवार्य
परीक्षार्थी को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे और पांव में केवल चप्पल पहनने की अनुमति होगी। कान में कोई भी आभूषण पहनना सख्त मना किया गया है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ जैसे संचार या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के पहले और अंत के आधे घंटे में केन्द्र से बाहर जाना वर्जित रहेगा।
प्रशासन ने इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और नकलरहित हो सके।