
रोजगार कार्यालय ने जारी की सख्त गाइडलाइन

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। यदि आपने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, बिलासपुर में पंजीयन कर रखा है और वह वर्ष 2024 से पहले का है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
रोजगार पंजीयन कराने के लिए इच्छुक आवेदक https://erojgar.cg.gov.in/, https://erojgar.cg.gov.in/ वेबसाइट पर या प्ले स्टोर पर उपलब्ध ‘छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप’ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आवेदक कार्यालयीन दिवसों में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रोजगार कार्यालय पहुंचकर भी पंजीयन करवा सकते हैं। नए आवेदकों के साथ-साथ पुराने पंजीकृत अभ्यर्थियों को भी सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द कार्यालय आकर अपना आधार लिंक करवा लें, ताकि पंजीयन मान्य बना रहे और भविष्य में किसी रोजगार अवसर से वंचित न हों।