जहां सरकार, वहीं आधार..!, सरकारी परिसरों में स्थापित होंगे नए पंजीयन केंद्र, आवेदन 21 जुलाई तक

ई-गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर खोलेगी 34 केंद्र, चयनित आवेदकों को देना होगा डेढ़ लाख का डीडी

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। अब आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आदेश जारी किया है कि आधार पंजीयन का काम अब केवल शासकीय कार्यालय परिसरों से ही होगा। रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय द्वारा 7 मई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, यह पंजीयन केंद्र अब कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जिला पंचायत, तहसील, एसडीएम, जनपद पंचायत और नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों में स्थापित किए जाएंगे।
ई-गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा इच्छुक आवेदकों से 21 जुलाई 2025 शाम 5.30 बजे तक बंद लिफाफे में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले में कुल 34 आधार किट्स के संचालन हेतु आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
चयनित आवेदकों को “कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी बिलासपुर” के नाम से ₹1.50 लाख की सुरक्षा निधि डीडी के रूप में जमा करनी होगी, साथ ही अनुबंध पर हस्ताक्षर भी करना अनिवार्य होगा।

आवेदन फॉर्म और पूरी जानकारी जिले की सरकारी वेबसाइट bilaspur.gov.in, http://bilaspur.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।