काँवरियों से गुलजार होगा रतनपुर: नर्मदा से जल लेकर बूढ़ा महादेव तक निकलेगी भव्य काँवर यात्रा

3 अगस्त को बेलपान से होगी यात्रा शुरू, 4 अगस्त को रतनपुर में होगा जलाभिषेक

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सावन माह के पावन अवसर पर रतनपुर-कोटा क्षेत्र में इस वर्ष भी श्रद्धा, सेवा और भक्ति से परिपूर्ण विशाल काँवर जल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बोलबम काँवरिया सेवा समिति रतनपुर-कोटा के तत्वावधान में निकलने वाली यह यात्रा बेलपान (माँ नर्मदा) से जल लेकर रतनपुर स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर तक जाएगी।

यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है:
शनिवार 2 अगस्त 2025:
काँवरिया बंधु अपने-अपने साधनों से बेलपान पहुँचेंगे। रात्रि विश्राम वहीं होगा।
रविवार, 3 अगस्त 2025 – सुबह 6 बजे:
बेलपान से रतनपुर के लिए काँवर जल यात्रा का शुभारंभ होगा। रास्ते में भोजन, जलपान व विश्राम की निःशुल्क व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
रात्रि विश्राम व भोजन की सेवा महामाया धर्मशाला रतनपुर में उपलब्ध रहेगी।
सोमवार, 4 अगस्त 2025 – सुबह 7 बजे:
बूढ़ा महादेव मंदिर रतनपुर में जलाभिषेक किया जाएगा और यात्रा का समापन होगा।

विशेष आग्रह:

  • सभी काँवरिया भाई-बहन काँवर एवं भगवा वस्त्र में यात्रा करें।
  • अपनी काँवर एवं निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं निभाएं।
  • कोटा के अग्रसेन भवन में भी निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी।

सेवा में समर्पित
बोलबम काँवरिया सेवा समिति रतनपुर-कोटा, जिला बिलासपुर