“बस्ती में बवाल, निर्दोष बना निशाना..!” झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था नाबालिग का, फिर भी चाकुओं से गोद डाला, पुलिस तलाश में जुटी

जरहाभाठा में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, गलतफहमी में बनी रंजिश की बलि

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शहर के जरहाभाठा मिनी बस्ती में शुक्रवार रात एक नाबालिग की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुनील बांधे के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। वारदात के पीछे आपसी रंजिश को कारण माना जा रहा है, हालांकि मृतक का किसी भी विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सुनील खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। उसी दौरान इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो रहा था। आरोप है कि हमलावरों ने सुनील को दूसरे पक्ष का साथी समझकर उस पर अचानक धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में सुनील के सीने और बाएं हाथ में गहरे घाव आए।
घटना के समय मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने उसे खून से लथपथ हालत में तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचाया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई विजय बांधे ने बताया कि सुनील का किसी भी गुट से कोई संबंध नहीं था। वह पूरी तरह निर्दोष था और आपसी रंजिश का शिकार बन गया। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।