PWD सब इंजीनियर बनने की शॉर्टकट स्कीम फेल, हाईटेक नकल का पर्दाफाश…

ऑटो में बैठकर भेज रही थी जवाब, परीक्षा हॉल में बैठी थी साथी, दोनों युवतियां हिरासत में

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान बिलासपुर में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में एक परीक्षार्थी को सेंटर के बाहर बैठी उसकी सहेली अत्याधुनिक डिवाइसेज के जरिए मदद पहुंचा रही थी। सतर्क ऑटो चालक और एनएसयूआई छात्र नेता की सजगता से इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
घटना रविवार की है, जब जिले के 17 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। दोपहर करीब 11:30 बजे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विकास सिंह कुछ साथियों के साथ सेंटर पहुंचे। तभी उन्होंने परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठी एक युवती की संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया। छात्र नेता ने केंद्र प्रभारियों को सूचना दी कि युवती के पास आधुनिक डिवाइस हैं और वह परीक्षा हाल में बैठी किसी लड़की को उत्तर भेज रही है।
सूचना पर तत्काल हरकत में आए केंद्र प्रभारी और पुलिस ने पहले बाहर बैठी युवती को पकड़ा, फिर पूछताछ के आधार पर परीक्षा दे रही युवती को भी हिरासत में लिया गया। जांच में दोनों के पास से एक लैपटॉप, अत्याधुनिक माइक्रो डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए हैं।

सरकंडा पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों युवतियाँ जशपुर जिले की निवासी हैं और नकल की यह पूरी योजना पहले से तैयार थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह भी सक्रिय हो सकता है।