घना जंगल, खतरनाक मोड़ और बेखबर ड्राइवर..! बना हादसे का ट्रायंगल, डिंडौरी जा रही बस पलटी, अंधेरे में चला रेस्क्यू

जंगल में गूंजीं चीखें, 10 यात्री हुए घायल, प्रशासन ने तत्परता से संभाली स्थिति

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के घने जंगलों के बीच स्थित केंवची मार्ग पर 12 जुलाई की रात एक बड़ा हादसा हो गया। बिलासपुर से डिंडौरी की ओर जा रही कैपिटल ट्रैवल्स की यात्री बस बेंदरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 10 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ। संकरी और खतरनाक मोड़ पर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 से 10 लोगों को चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अजित पुजारी के नेतृत्व में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा, घना जंगल और सीमित संसाधनों के बावजूद प्रशासन ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया और 5 एम्बुलेंस की मदद से सभी को सुरक्षित अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि बस चालक को इस रूट की जानकारी नहीं थी, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई। लोगों का कहना है कि ऐसे कठिन मार्ग पर अनुभवहीन ड्राइवर को भेजना बस कंपनी की बड़ी लापरवाही है।
हादसे के बाद कुछ यात्री स्वयं एक-दूसरे की मदद से बाहर निकले और घायलों को संभाला। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और कैपिटल ट्रैवल्स पर लापरवाही के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।