
चकरभाठा इलाके में दर्दनाक हादसा, मोबाइल गेम खेलते समय संतुलन बिगड़ा, सिर में लगी गंभीर चोट, परिजन सदमे में

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। मोबाइल गेम की लत किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका दिल दहला देने वाला उदाहरण जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां 14 वर्षीय किशोर आदित्य लखवानी की जान गेम खेलते हुए चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह रोज़ की तरह घर के पास मोबाइल पर गेम खेलते हुए टहल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आदित्य पूरी तरह से मोबाइल स्क्रीन में डूबा हुआ था। चलते-चलते अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहल्ले वालों का कहना है कि आदित्य को मोबाइल गेम की गहरी लत थी। वह रोजाना घंटों मोबाइल में व्यस्त रहता था और किसी की बात नहीं सुनता था। उसकी मौत के बाद मोहल्ले में मातम का माहौल है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर बच्चों में बढ़ती डिजिटल लत पर चिंता गहरा दी है। बाल मनोवैज्ञानिकों और शिक्षकों का मानना है कि अभिभावकों को अब और अधिक सजग होने की जरूरत है। बच्चों के स्क्रीन टाइम पर निगरानी रखना और उन्हें खेल-कूद व सामाजिक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना आज की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है।
खबर लिखे जाने तक चकरभाठा थाना पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले कोई सूचना नहीं आई है।