
118 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास से ग्रेजुएट तक के युवा ले सकते हैं भाग, चार निजी कंपनियां करेंगी चयन

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोनी में 16 जुलाई को निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 118 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
इस कैंप में सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर, ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर, डेवलपमेंट मैनेजर, बीमा सखी, बीमा अभिकर्ता, लाइफ मित्र और रिलेशनशिप ऑफिसर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए आवश्यक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है, जिसमें न्यूनतम 12वीं पास से लेकर स्नातक (ग्रेजुएट) तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे
इच्छुक अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूलप्रति और छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर रोजगार कार्यालय, कोनी पहुंचना होगा।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप या जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी, बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।