
स्वर्णिम एरा कॉलोनी में सरकंडा पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त टीम ने दी दबिश
20 लाख की सट्टेबाजी का टीम ने किया खुलासा

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। अब लूडो सिर्फ टाइमपास नहीं, ऑनलाइन सट्टेबाजी का नया जरिया भी बन गया है! सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसमें 20 लाख रुपये की सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियां पकड़ी गईं। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने ‘श्याम लूडो किंग’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सट्टा खिलाने का नया तरीका ईजाद किया था। इस ग्रुप में वे लोगों को जोड़कर उन्हें कोड भेजते थे, जिसके जरिए ऑनलाइन लूडो में हार-जीत पर पैसा लगाया जाता था।
मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा, मूलतः मध्यप्रदेश के शहडोल का रहने वाला है, जो बिलासपुर में एक सप्ताह पहले ही आया था। उसने स्वर्णिम एरा कॉलोनी में किराए का मकान लेकर अपने साथियों जिसमें सुमित चंदवानी, ओमप्रकाश नगवानी और मोहित बर्मन के साथ मिलकर यह सट्टा रैकेट शुरू किया था।
छापेमारी में पुलिस ने पांच मोबाइल, एक लैपटॉप और सट्टे की डायरियों के साथ लाखों रुपये की सट्टा पट्टी भी जब्त की है। खास बात ये कि आरोपी राहुल छाबड़ा पहले भी सट्टेबाजी के मामले में पकड़ा जा चुका है। इस बार उसने एक महिला के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उसी में ऑनलाइन सट्टा का पैसा मंगवाया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा की आपराधिक पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है।