हुक्का फ्लेवर की दो दुकानों पर पुलिस ने मारा छापा, दो गिरफ्तार, लाखों की सामग्री जब्त

तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई, सीएमडी और अग्रसेन चौक स्थित दुकान पर पुलिस ने दबिश

अग्रसेन और सीएमडी चौक के दुकान से गिरफ्तार आरोपी

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। शहर में हुक्का फ्लेवर की अवैध बिक्री पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ₹2.57 लाख से अधिक की अवैध हुक्का सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएमडी चौक और अग्रसेन चौक इलाके में अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर बेचे जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने पहले सीएमडी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दबिश देकर प्रदीप वाधवानी (42 वर्ष) निवासी पुराना बस स्टैंड को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में हुक्का फ्लेवर बरामद किया गया। इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई, जहां आंगन में रखे कार्टूनों में बड़ी मात्रा में फ्लेवर और हुक्का सामग्रियां मिलीं। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹2,28,910 आंकी गई है।
दूसरी कार्रवाई अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर पर की गई, जहां से दुकान संचालक पवन गुप्ता (24 वर्ष) के कब्जे से ₹28,210 की अवैध हुक्का सामग्री जब्त की गई।
दोनों के खिलाफ सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की धारा 4 और 21(1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।