“जहाँ चिट्ठियों से जुड़ते हैं दिल, वहाँ अब बहा इंसानियत का रंग”… प्रधान डाकघर में रक्तदान शिविर में उमड़ा सेवा का जज़्बा

विश्व रक्तदाता दिवस पर कर्मचारियों ने दिया जीवनदान, किया परोपकार का संकल्प, निभाया मानवता का धर्म

रक्तदान करने के बाद प्रमाण पत्र जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधान डाकघर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डाक अधीक्षक विनय कुमार प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनुभव वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डाकघर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत डाक अधीक्षक द्वारा की गई, जिन्होंने सभी कर्मचारियों को इस नेक कार्य में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। यह न केवल सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि मानवीय कर्तव्य भी है।”

शिविर में डाक विभाग के लगभग 50 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन के दौरान रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। ब्लड बैंक टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रहण की पूरी प्रक्रिया की गई।

डॉ. अनुभव वर्मा ने बताया कि नियमित रक्तदान करने से रक्तदाताओं का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है और थैलीसीमिया, दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तुरंत रक्त उपलब्ध हो पाता है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाना और उन्हें इसके महत्व से परिचित कराना था। आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।