
6 साल की मासूम को कार से मारी टक्कर, इलाज का झांसा देकर AC चलाकर घुमाता रहा
आरोपी कोरबा क्षेत्र के भिलाई बाजार के पास नाकाबंदी में पकड़ाया

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/जांजगीर। 6 साल की मासूम पूनम पटेल की लापता होने के 19 घंटे बाद कार में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी कार चालक ने पहले मासूम को टक्कर मारी, फिर उसे इलाज के नाम पर ले गया और फिर कार में ही घंटों घुमाते हुए उसकी मौत हो गई। शव को चादर में लपेटकर छुपाने की कोशिश भी की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 12 जून को जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद मार्ग की है। मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी सफेद कलर के कार सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद घायल बच्ची को अस्पताल ले जाने का बहाना बनाकर कार में बैठाया और गायब हो गया।
जब बच्ची देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और अन्य बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर थाने पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकेबंदी की और भिलाई बाजार के पास संदिग्ध कार को रोका गया, जहां से मासूम का शव बरामद हुआ।
फोरेंसिक टीम मौके पर, आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और कार जब्त कर ली गई है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इलाके में गुस्से का माहौल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है कि मासूम की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश।