
स्वशासी समिति की बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए लिए गए कई बड़े फैसले, सुपर स्पेशियलिटी और सिम्स के बीच होगी सीधी कनेक्टिविटी

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। सिम्स की स्वशासी समिति (प्रबंधकारिणी सभा) की तीसरी बैठक सिम्स के नवीन कौंसिल कक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संभागायुक्त सुनील जैन ने की। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार और मरीजों की सुविधा हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
संभागायुक्त सुनील जैन ने निर्देशित किया कि 15 जुलाई तक सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट कम्प्यूटराईज्ड रूप में मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के तीनों कार्यपालन अभियंताओं की सदस्यता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो पूर्व में प्रस्तुत सुझावों के आधार पर उन्नयन कार्य संपादित करेगी।
बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी दी कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सिम्स चिकित्सालय के बीच एक डेडिकेटेड बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को आने-जाने में सुविधा होगी।
बैठक में सिम्स अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन कार्यों को मिली स्वीकृति:
– बालक-बालिका छात्रावास में शेड निर्माण और मरम्मत
– खेल मैदान एवं पीएसएम विभाग में सिविल मरम्मत
– विद्युत सब-स्टेशन के संचालन व रखरखाव की व्यवस्था
– नवीन वातानुकुलित ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का क्रय
– कंप्यूटर सिस्टम, मल्टीफंक्शन प्रिंटर और संबंधित सॉफ्टवेयर की खरीद
बैठक से पहले कमिश्नर ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कश्यप और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के साथ दवा वितरण केंद्र, निर्माणाधीन कैजुअल्टी और ट्रायेज में भर्ती मरीजों से इलाज और दवाओं की उपलब्धता को लेकर संवाद किया।
बैठक में डॉ. हेमलता ठाकुर, डॉ. सुरेश तिवारी, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. प्रशांत निगम, डॉ. सुमन आर्या सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।