
लंबे समय से चल रहा था फरार, पुलिस ने की कार्रवाई

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/जांजगीर-चांपा। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी कर फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को आखिरकार शिवरीनारायण पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी मंसाराम आशिकर ने बिलासपुर नगर निगम में जोन कमिश्नर के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर पीड़ितों से 25 लाख 25 हजार 399 रुपए ऐंठ लिए थे।
पीड़ित अच्छे कुमार आशिकर व अन्य ने जब ठगी का शिकार होने की शिकायत की, तो पुलिस ने जांच के बाद 4 जनवरी 2025 को आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 201, 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगातार प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने पर आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में पहले भी दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस पूरी कार्रवाई में शिवरीनारायण थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की अहम भूमिका रही, जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी ने और किन-किन लोगों को शिकार बनाया है।