
एमबीबीएस में दाखिले का सपना दिखाकर कंसल्टेंट ने किया करोड़ों का खेल, अब पुलिस जांच में फंसा

यश विश्वकर्मा @ सरगुजा। एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का सपना दिखाकर एक व्यक्ति से 21 लाख 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने भिलाई स्थित पाम कॅरियर कंसल्टेशन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक प्रिंस कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बैकुंठपुर क्षेत्र के चिरमिरी गोदरीपारा निवासी प्रार्थी सुनील कुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के लिए प्रिंस कुमार से संपर्क किया था। आरोपी ने देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों में मजबूत पहचान होने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग किश्तों में कुल ₹21,80,000 रुपए ले लिए।
प्रार्थी ने बताया कि उन्होंने यह राशि 4 अगस्त 2022 से 26 अप्रैल 2023 के बीच चेक के माध्यम से दी थी। जब लंबे समय तक एडमिशन नहीं हुआ, तो उन्होंने पैसा वापस मांगा। इस पर आरोपी ने टालमटोल करते हुए उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, शाखा मोतीहारी, चंपारण से ₹8.50 लाख का चेक दिया, लेकिन यह राशि खाते में उपलब्ध नहीं थी।
काफी इंतजार के बाद भी न पैसा वापस मिला और न ही एडमिशन हुआ। आखिरकार, प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए धोखाधड़ी के तहत केस पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने इस तरह और कितने लोगों को झांसे में लिया है। वहीं पीड़ित परिवार ठगी के इस मामले से मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान है।