बचपन के यारों का जश्न, 2004 बैच की दोस्ती का उत्सव, दोस्तों ने बचपन की यादें ताजा कर डांस, गीत और मस्ती का लिया भरपूर आनंद

शहर के होटल में थिरके बचपन के यार, अनिल अग्रवाल और नागेश ने संभाली कमान
चिट सिस्टम से उठाया डांस का मजा, ग्रुप की किरण ने गीतों से बांधा समां

दोस्तों ने कहा कि ऐसा रियूनियन हर साल होना चाहिए

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। रविवार को भारत माता स्कूल ग्रुप के 2004 बैच ने पहली बार अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए रियूनियन मनाया। शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में दोस्तों ने पुराने दिनों को याद कर हंसी-ठहाकों और मस्ती से भरपूर माहौल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोस्ती के प्यारे जज्बे के साथ हुई। हर किसी ने उन यादों को साझा किया, जो कभी किसी से नहीं कही थीं। इस मिलन समारोह में बिजनेसमैन, जॉबपेशेवर, सरकारी अधिकारी, गृहिणी, मीडिया और खेल जगत से जुड़े साथी शामिल हुए। आयोजन की कमान राणी सती इंटरप्राइजेज के संचालक अनिल अग्रवाल और नागेश ने संभाली, जिन्होंने सबको खुलकर एन्जॉय करने का मौका दिया। कार्यक्रम की सबसे दिलचस्प बात रही “चिट सिस्टम”—जिसके तहत पर्ची के अनुसार हर किसी को डांस करना होता था। दोस्तों ने परफॉर्म करने वालों का जोश बढ़ाया और तालियों की गूंज से हौसला अफजाई की। ग्रुप की किरण ने दो खूबसूरत गीत गाकर समा बांध दिया, वहीं सभी ने जमकर नाच-गाना और सेल्फी का मजा लिया। दोस्तों ने कहा कि ऐसा रियूनियन हर साल होना चाहिए, ताकि बचपन की यादें और दोस्ती का बंधन हमेशा बना रहे।