
तखतपुर क्षेत्र के भिमपुरी के पास हुआ हादसा, पुलिस ने किया वाहन जब्त, जांच में जुटी पुलिस

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के भिमपुरी के पास एक युवक की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह कोटा से काम खत्म कर अपने गांव लौट रहा था। लौटते समय भिमपुरी के पास एक तेज़ रफ्तार क्रेन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उत्तम कुमार कुर्रे (40 वर्ष), निवासी चकला थाना चिल्फी के रूप में हुई है। वह कोटा से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह भिमपुरी के पास पहुँचा, लोरमी की ओर से आ रही एक क्रेन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उत्तम कुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी जान चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।