
प्रतिदिन की तरह निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, जिले के ग्राम बिंझरा की घटना

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/कोरबा। रविवार सुबह लगभग 5 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में ग्राम बिंझरा निवासी 50 वर्षीय द्वारिका गिरी गोस्वामी की जान चली गई। बताया जा रहा है कि द्वारिका गिरी रोज की तरह सुबह की सैर पर निकले थे, तभी राजग्वालीन पंडोपारा के पास पेण्ड्रा से टमाटर लेकर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में द्वारिका सड़क पर गिर पड़े और उनके ऊपर से वाहन का पहिया गुजर गया। इसके बाद अनियंत्रित पिकअप भी घटनास्थल पर पलट गई। दुर्घटना में द्वारिका गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शव को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे चालक समय रहते वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया। द्वारिका गिरी की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।