
मनवा गांव के खेत में मिला 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस कर रही जांच

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनवा के पास शनिवार सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव खेत में परसा पेड़ के नीचे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास ही कीटनाशक दवा की खाली शीशी मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान आधार कार्ड से रामाधार यादव (उम्र 75 वर्ष), पिता बोधराम यादव, निवासी कोसमसरा, जिला बलौदाबाजार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह पिछले कुछ वर्षों से अपनी बेटी-दामाद के साथ पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी में रह रहे थे। शुक्रवार को वह बलौदाबाजार स्थित अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन शनिवार सुबह ग्राम मनवा के खार में उनकी लाश मिली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।