
शारीरिक संबंध से मना करने पर पति ने की बेरहमी से हत्या
पत्थर से सिर कुचलकर की वारदात, शव के पास बैठा रहा पूरी रात
बलरामपुर के ललखवा गांव में हुई सनसनीखेज घटना

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/बलरामपुर। कुसमी थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत अंतर्गत ललखवा कोरवा बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, इंकार करने पर बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसकी पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललखवा कोरवा पारा निवासी 25 वर्षीय युवक का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व गांव की ही युवती से हुआ था। उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। बुधवार की रात युवक के माता-पिता और अन्य परिजन रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे। युवक ने घर लौटते वक्त हड़िया शराब का सेवन किया था। नशे की हालत में उसने पत्नी से संबंध बनाने की ज़िद की, लेकिन पत्नी के मना करने पर वह हिंसक हो उठा और पहले उसकी पिटाई कर दी।
इसी दौरान पत्नी का मायका पक्ष मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करते हुए युवक को समझाइश दी, लेकिन उनके जाते ही युवक ने पत्नी को दोबारा पीटना शुरू किया। इसी दौरान उसने पत्नी पर जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया और अंत में पत्थर उठाकर सिर पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी पूरी रात पत्नी के शव के पास बैठा रहा और उसे कंबल से ढंक दिया। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने कोटवार को सूचना दी। कोटवार की सूचना पर कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।