तेज रफ्तार कार और मुर्गे से लदी पिकअप में भिड़ंत, तीन प्रोफेसर गंभीर रुप से घायल

कॉलेज जाते वक्त पथरिया मोड़ पर हुआ हादसा, कार पलटी और तीनों प्रोफेसर गंभीर घायल
कार पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी

घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह पथरिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार और मुर्गा लदे पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना में घायल से जानकारी लेती पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरिया मोड़ के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब उसलापुर निवासी प्रोफेसर सुरेश कुमार भरते (41 वर्ष), प्रोफेसर खुर्शी अहमद और प्रोफेसर नरोत्तम कुमार एक ही कार (क्रमांक CG10 FA 2311) में सवार होकर मुंगेली कॉलेज जा रहे थे। वहीं सामने से आ रही मुर्गा लदी पिकअप (क्रमांक CG10 BV 1540) तखतपुर की ओर जा रही थी।

दुर्घटना में मुर्गे से लदी पिकअप क्षतिग्रस्त

पथरिया मोड़ के पास दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों प्रोफेसरों को गंभीर चोटें आईं, वहीं पिकअप में लदी कई मुर्गियों की मौत हो गई और कुछ इधर-उधर भाग निकलीं।

घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

दुर्घटना की सूचना मिलते ही जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल पुलिस वाहन से जिला अस्पताल मुंगेली भिजवाया। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।