कस्टमर केयर बनकर उड़ाए 2 लाख रुपए, युवक से ऑनलाइन ठगी

फोन पे ट्रांजेक्शन फेल होने पर गूगल से नंबर खोजा, ओटीपी मांगकर खाली कर दिए विनोद और उसकी मां के बैंक खाते

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के बेलटूकरी निवासी विनोद विश्वकर्मा पिता सहेत्तर विश्वकर्मा (उम्र 34 वर्ष) के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मस्तूरी थाना में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर 2023 को विनोद ने अपने मित्र मिथलेश दिनकर को ₹1200 ट्रांसफर करने का प्रयास किया, जो असफल रहा। हालांकि, मोबाइल पर ट्रांजेक्शन सफल होने का मैसेज आ गया। इसके बाद विनोद ने गूगल पर फोन पे कस्टमर केयर नंबर खोजकर संपर्क किया, जहां एक व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर विनोद से उसकी बैंक डिटेल्स और ओटीपी ले लिया।
कुछ दिनों बाद विनोद को पता चला कि उसके एसबीआई खाते से ₹99,999 और उसकी माता गायत्री विश्वकर्मा के खाते से ₹95,000 की रकम एचडीएफसी और एक्सिस बैंक खातों में ट्रांसफर कर ली गई है। विनोद ने तुरंत 1930 पर कॉल कर साइबर शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर व बैंक खातों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।