शिकायतें अब नहीं रहेंगी अनसुनी…, 22 मई को लगेगी डाक अदालत

डाक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का मौके पर होगा समाधान, उप-डाकघर में सुबह 11 बजे से होगी सुनवाई

File Photo

यश विश्वकर्मा @ रायपुर। डाक विभाग द्वारा संभाग स्तरीय डाक अदालत का आयोजन 22 मई को किया जाएगा। यह अदालत रायपुर गंज उपडाकघर परिसर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।
इस डाक अदालत में डाक सेवाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों जैसे—डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएं, लघु बचत योजनाएं, मनीऑर्डर, वीपी पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा—का प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से समाधान किया जाएगा।
जिन ग्राहकों को इन सेवाओं से संबंधित कोई शिकायत है, वे अपनी शिकायत का पूरा विवरण 19 मई तक अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं।
डाक विभाग ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।