सपनों की दहलीज पर टूट गई जिंदगी…, सगाई से पहले युवती ने की खुदकुशी

28 अप्रैल को होनी थी सगाई, पुलिस कर रही जांच

File Photo

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के करमंदी गांव में एक युवती ने सगाई से ठीक एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम कविता बताया जा रहा है। उसकी सगाई 28 अप्रैल को तय थी, जबकि 9 मई को शादी होने वाली थी। इस बीच अचानक हुए इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों के मुताबिक कविता के व्यवहार में कोई असामान्य बात नहीं दिखी थी, इसलिए उसकी खुदकुशी की खबर से सभी स्तब्ध हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।