ड्रायफ्रूट्स एजेंसी में लगी भीषण आग, दुकान में रखे सामान हुआ जलकर खाक

व्यापार विहार स्थित दुकान में शुक्रवार सुबह लगी आग

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। यह हादसा शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र व्यापार विहार में स्थित भावेश ट्रेडर्स नामक ड्रायफ्रूट्स एजेंसी में हुआ। जानकारी के अनुसार यह दुकान सोंथलिया एजेंसी के सामने स्थित है। सुबह लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर से धुआं उठते देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी, जिसके बाद व्यापारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर दमकल विभाग समय पर पहुंचता, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि आस-पास की दुकानों को भी खतरा हो गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

आग लगने से दुकान में रखे सामान जलकर खाक

दुकान मालिक के अनुसार इस घटना में लगभग करोड़ो रुपये का माल जलकर खाक हो गया है। दुकान में ड्रायफ्रूट्स, पैकिंग सामग्री और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह नष्ट हो गया।
पीड़ित व्यापारी ने घटना की लिखित शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।