
बिना अनुमति खंभों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए थे होर्डिंग्स-बैनर, जुर्माना भरकर बिल्डर ने मानी गलती

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर। नगर निगम ने शहर में अवैध तरीके से विज्ञापन करने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए धीरा बिल्डर्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। निगम के मुताबिक, बिना किसी अनुमति के कंपनी द्वारा बिजली के खंभों, स्ट्रीट लाइट पोल्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अपने प्रचार के लिए होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगाए गए थे।
नियम के मुताबिक, किसी भी सार्वजनिक स्थान पर विज्ञापन करने के लिए नगर निगम से पूर्व अनुमति लेना और निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होता है। लेकिन धीरा बिल्डर्स ने नियमों को दरकिनार करते हुए सीधे सरकारी संपत्तियों का उपयोग अपने प्रचार के लिए किया।
निगम की टीम ने जब इस पर कार्रवाई की तो मेसर्स धीरा बिल्डर्स को 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। बिल्डर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए तुरंत जुर्माने की राशि का भुगतान कर दिया। नगर निगम ने इसे साफ संकेत बताया है कि शहर में अवैध प्रचार-प्रसार करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।