
गौरेला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
आरोपी से नेटवर्क और हथियार सप्लाई से जुड़ी जानकारी जुटा रही है पुलिस

यश विश्वकर्मा @ बिलासपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए से मिलते-जुलते युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई।
पकड़े गए युवक की पहचान हरजितेन्द्र सिंह (22 वर्ष), निवासी गोरखपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना गौरेला में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अपराध दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह पिस्टल कहां से लाया, किससे खरीदी और किन-किन लोगों से उसका संपर्क है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अवैध हथियारों के नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।