

यश विश्वकर्मा @ रायपुर/रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के बायसी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गोह (Bengal Monitor Lizard) के अवैध शिकार के मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 18 अप्रैल को की गई जब वनकर्मी क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नाबालिगों ने गोह को मारकर उसके शव को साल के पत्तों में छिपा लिया था और उसे अपने घर ले जाकर पकाने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि छह महीने पहले भी उन्होंने गोह का शिकार किया था।
मौके से वन विभाग ने मरी हुई गोह, टांगी (एक प्रकार का धारदार हथियार) और साल के पत्ते जब्त किए हैं। गोह का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक की निगरानी में कराया गया। दोनों नाबालिगों के बयान दर्ज कर उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल, धरमजयगढ़ भेजा गया।
इसके बाद दोनों को न्यायिक रिमांड में किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 30 अप्रैल तक बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। वन विभाग ने इस मामले को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत दर्ज किया है।